अधिवक्ता हित में लिखा गया मुख्यमंत्री को पत्र

*मा0 मुख्यमंत्री महोदय*,
*उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ*।


*महोदय*,
   *सादर अवगत हो कि मुझ समाजसेवी अधिवक्ता द्वारा लगातार 20 वर्षो से जनपद बाराबंकी में व्याप्त भष्ट्राचार को समाप्त करने व जनता को हक़ दिलाने हेतु श्रीमान जी को समय समय पर ज्ञापन  प्रेषित किया जाता रहा है इसीक्रम में अवगत हो कि देश मे कोरोना वायरस की महामारी/जिसके कारण समस्त जिले मे 22 मार्च से जनता कर्फ्यू फिर धीरे धीरे सभी जिलों में लॉक डाउन कर दिया गया है जिससे सभी व्यक्ति   सरकार द्वारा बहुत ही सूझ बूझ कर बनाये/जारी किए गए नियमो-आदेशो का अनुपालन में अपने घरों पर अपने परिवार के साथ मौजूद है उन लोगो का आय का स्रोत बंद हो गया है और आर्थिक तंगी के कगार पर पहुंच रहे है घरों में जो पैसा था वह भी अब उनके पास नही बचा है क्योंकि सरकारी नौकरी या बड़े व्यपारियो व पूंजीपतियों को छोड़कर सभी वर्ग चाहे मजदूर हो या अधिवक्तावर्ग आदि कमजोर वर्ग जो डेली कार्यकर पैसे कमाकर अपने परिवार का पेट पालते है आज वह बड़े आर्थिक संकट में अपने घरों पर है अगर सरकार सिर्फ कागजो व मीडिया में ही घोषणा कर जनता को खुश रखने का प्रयास के गे तो जनता कोरोना वायरस से पहले भुखमरी से खुद अपने परिवार के साथ मरते नजर आए गे।ऐसे परिवार की कोई आर्थिक मदद करने वाला कोई नही है जबकि चुनाव में लड़ने वाले सांसद/विधायक/चेयरमैन/ बार कौंसिल/जिला बार/ अवध बार के लड़ने वाले प्रत्याशी अपने वोटरों को रुझान/बलगलाने के लिए 30 लाख रुपये से लेकर एक करोङ तक दारू व अन्य चीजों में खर्च करना पसंद करते है लेकिन आज कोई आगे नही आ रहा है सरकार महज घोषणा कर जनता के दिलो में स्थान बनाने का प्रयास कर रही है लेकिन धरातल पर कोई काम गरीब,असहयक,डेली कार्य कर धनअर्जित कर परिवार चलाने वालों का साथ देने वाला कोई नही है वो बेचारे रोजमर्रा की उपयोगी वस्तुएं बिकते तो देख रहे है लेकिन ख़रीदने के लिए पैसे नही है कुछ तो उसमें ऐसे लोग है ये आर्थिक तंगी का इजहार भी नही कर पर रहे है कैसे लोग जिये गे कही जनता का सब्र टूट गया और ये भूखमरी कही बड़ा रूप लेकर न खड़ी हो जाये फिर सरकार भी कुछ न कर पाए क्योकि भष्ट्राचारी देश मे आज 102डायल वाले लोग इस समय 1000₹से 5000₹ कमा रहे है इसी प्रकार आगे कौन क्या उदाहरण होगा प्रभु ही जाने*।


  *अतः आप श्रीमान जी को निवेदन के साथ अवगत कराना है कि जनहित पत्र का अक्षरशः संज्ञान लेते हुए सभी वर्ग  चाहे मजदूर हो या अधिवक्तावर्ग आदि जो डेली वर्क करता था ऐसे* *कमजोर वर्ग की आर्थिक  सहायता दिलवाए जाने की कृपा की जावे*।
*भवदीय समाजसेवी अधिवक्ता/अध्यक्ष अयोध्या मंडल रितेश कुमार मिश्र संयुक्त अधिवक्ता महासंघ उत्तर प्रदेश पता-सिविल कोर्ट जिला बाराबंकी मोबाईल न0 9580320754*