<no title>उत्तर प्रदेश विविध समाचार

[4/18, 12:08 PM]  #Muzaffarnagar : तेज बारिश व आकाशीय बिजली का कहर, आकाशीय बिजली गिरने से 2 बच्चों की मौत माता-पिता घायल,13 वर्षीय नाजिम व 11 वर्षीय जिशान की मौके पर दर्दनाक मौत, भोपा थाना क्षेत्र के शुक्रताल गंगा खादर जंगलो का मामला।
#Noida में बहुत बड़ी राहत की खबर, पिछले 24 घंटे में कोई कोरोना का केस नहीं, 24 घंटे में 24 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई, नोएडा में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 92, 1925 लोगों के सैंपल अभी तक लिए गए हैं, 595 लोग नोएडा में क्वारंटीन किए गए हैं।
उत्तर प्रदेश: कानपुर के अलग-अलग हिस्सों में आज सुबह हल्की बूंदा-बांदी हुई।
 #Bhadohi : आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की हुई मौत, दो लोग झुलसे,दोनों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, खेत मे जानवर चराते समय गिरी आकाशीय बिजली, गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के चकमानधाता की घटना।
 #Amethi - मौसम ने ली करवट, बूंदाबांदी से अचानक बदला मौसम, गेहूं की फसल को लेकर किसान परेशान।#Lucknow : 3 मई से पहले नहीं खुलेंगी शराब की दुकानें, यूपी भर नहीं खुलेंगी शराब की दुकानें, कल अधिकारियों की बैठक के बाद हुआ निर्णय, प्रदेश भर के आबकारी अधिकारियों की हुई बैठक, डिस्टिलरीज में आज से शुरू होगा काम, आज से प्रोडक्शन और बॉटलिंग का काम शुरू।
#Prayagraj - बेमौसम बारिश से किसान परेशान, सुबह से गरज के साथ हो रही बारिश, गेहूं की फसल भीगी,किसान परेशान, तापमान में गिरावट,गर्मी से राहत मिली।
 महाराजगंज 6 लोगो की 17 अप्रैल को तीसरी #Covid_19 रिपोर्ट भी नेगेटिव आई


पीलीभीत में कोरोना के 2 ही मरीज थे 8 अप्रैल को ही #Coronafree घोषित हुआ था


हाथरस में 4 #Corona मरीज़ भी डिस्चार्ज हुए
#Jhansi - दारोगा पर सफाईकर्मियों ने किया हमला, सफाईकर्मियों ने दारोगा को जमकर पीटा, रोड पर ट्रैक्टर-ट्रॉली लगाकर जाम किया, दारोगा को क्षेत्र से हटाने की मांग कर रहे, झांसी के समथर थाना क्षेत्र का मामला।
 #Firozabad - कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा, संख्या बढ़ने के बाद पुलिस,प्रशासन अलर्ट, शहर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस चेकिंग, आने-जाने वालों से पूछताछ की जा रही, हॉटस्पॉट एरिया में गए तो कार्रवाई होगी, लॉकडाउन तोड़ने पर केस दर्ज किया जाएगा।
#Mumbai - भारतीय नौसेना में कोरोना का बड़ा मामला, एक साथ 20 के संक्रमित होने की खबर, मुंबई स्थित आईएनएस में कोरोना केस, कोरोना को लेकर बड़ा मामला सामने आया, करीब 20 के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर।
सूत्र
#Delhi - दिल्ली पुलिस आयुक्त ने घोषणा की, कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर मिलेगी राशि, ड्यूटी से डिस्चार्ज पुलिस कर्मियों को मिलेंगे रुपए, दिल्ली पुलिसकर्मियों को मिलेंगे 1 लाख रुपये, कोरोना के इस मुश्किल समय में आर्थिक मदद।
#Lucknow - KGMU से एक हेल्पलाइन नम्बर जारी, मानसिक रोग विभाग की ओर से नम्बर, मानसिक रोगी कॉल कर अपनी समस्या बताएं, 8887019140 पर कॉल कर समस्याएं बताएं, वीडियो कॉल के जरिए ले सकेंगे परामर्श।
 #Moradabad - पुलिस पर पथराव करने का मामला, पुलिस ने एक और युवक को अरेस्ट किया, वीडियो फुटेज के आधार पर गिरफ्तारी हुई, वीडियो में पथराव करता दिख रहा युवक, नागफनी पुलिस ने युवक को अरेस्ट किया।
 #Kanpur - युवक ने खुद के अपहरण की रची साजिश, 20 हजार रुपए के लिए खुद साजिश रची, युवक ने अपने ही परिवार से मांगे रुपए, फोन कर 20 हजार रुपए की फिरौती मांगी, पुलिस ने आरोपी युवक को किया अरेस्ट, विधनु के टक्सीमपुर मझावन की घटना।
 #Saharanpur - थोक मंडी समिति आज पूरी तरह बंद, हॉटस्पॉट क्षेत्र के पास पड़ती है थोक मंडी, कल नए स्थान से होगी संचालित- डीएम, सुरक्षा,बचाव के चलते आज मंडी बंद रहेगी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक कोरोना संक्रमण के 14,378 मामले मिले हैं। 1991 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए हैं और 480 लोगों की मौत हुई है।
#Delhi में 24 घंटे में #Corona के 67 नए केस सामने आए और 4 मौत हुई 


दिल्ली में कोरोना के कुल 1707 केस हुए


दिल्ली में कोरोना के1592 एक्टिव केस 


दिल्ली में कोरोना से कुल 72 लोग ठीक हुए,42 मौत हुई


दिल्ली मरकज़ के कुल1080 कोरोना केस,मरकज़ का आज कोई नया कोरोना केस नही आया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ​आदित्यनाथ ने मुजफ्फरनगर में आकाशीय बिजली गिरने की घटना पर दुख जताया। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए प्रशासन को तत्काल हरसंभव मदद पहुंचाने के निर्देश दिए।
#Varanasi : चेन्नई से वाराणसी पहुंचा गरुण ड्रोन, हॉटस्पॉट और बफ़र जोन में किया जा रहा है सेनेटराइजेशन, मदनपुरा क्षेत्र में नगर निगम की टीम ने गरुण ड्रोन से कर रही है छिड़काव, वाराणसी में बनाए गए है 5 हॉटस्पॉट एरिया।
 #Barabanki : गैस सिलेंडर से भरी ट्रक नहर में पलटी, नहर किनारे पटरी में गड्डे की वजह से हुआ हादसा, ट्रक ड्राइवर ट्रक में फसकर गंभीर रूप से हुआ घायल, ग्रामीणों की मदद से ट्रक ड्राइवर को निकाल अस्पताल भेजा गया, मामला कोतवाली फतेहपुर के जरखा शारदा सहायक नहर का।