उत्तर प्रदेश कोरोना अपडेट

उत्तर प्रदेश में अब तक 849 मरीज कोरोना पॉजिटिव हुए :


यूपी में तबलीगी जमात और उनके संपर्क में आए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या है 504 ,


यूपी के आगरा में 10 , गाजियाबाद में - 7, नोएडा में - 32 , लखनऊ में - 6 लखीमपुर खीरी में - 1, बरेली - 3 , कानपुर में - 1 , मुरादाबाद - 1 , शामली में - 1, पीलीभीत में - 2 , मेरठ में - 14 , हाथरस - 4 नए मरीज मिलें और 74 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए ।


अब तक आगरा - 172, लखनऊ - 107, गाजियाबाद - 28 , नोएडा - 92 , लखीमपुर खीरी - 4 , कानपुर - 29 , पीलीभीत-  2,  मुरादाबाद में 33 , वाराणसी - 11 , शामली - 22 , जौनपुर में 5 , बागपत - 15 ,  मेरठ - 69 , बरेली - 6 , बुलंदशहर - 14 , बस्ती में 16,  हापुड़ - 16 , गाजीपुर में 5 , आजमगढ़ - 6 , फिरोजाबाद - 27 , हरदोई - 2, प्रतापगढ़ - 6 , सहारनपुर - 53 , शाहजहांपुर - 1, बांदा - 2 , महाराजगंज में 6 , हाथरस - 4, मिर्जापुर -3, रायबरेली -2, औरैया - 6, बाराबंकी - 1, कौशांबी - 2,  बिजनौर - 13, सीतापुर - 14, प्रयागराज - 1, मथुरा -4, बदायूं - 5, रामपुर में 6, मुजफ्फरनगर - 5,  अमरोहा - 10, भदोही में 1, इटावा - 2, कासगंज -3 संभल - 7, उन्नाव - 1, कन्नौज - 4, संत कबीर नगर - 1, मैनपुरी - 4, गोंडा में - 1 समेत 49 जिलों में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज है  जबकि यूपी में अब तक 9763 मरीजों में कोरोना के लक्षण मिले हैं । अब उत्तर प्रदेश की 14 लैब में हो रही कोरोना सैंपल की जांच । वहीं 10841 लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन में रखा गया है । यूपी में अब तक 14 लोगों की हुई है कोरोना से मौत ।


लखनऊ के एक मरीज समेत यूपी में अब तक बस्ती में - 1, मेरठ में - 2, वाराणसी में - 1, बुलंदशहर में - 1, मुरादाबाद में - 2, आगरा में 5, कानपुर में 1 मरीजों की मौत हुई है ।