ब्रेकिंग न्यूज़ यूपी
बस्ती।
डीएम आशुतोष निरंजन एसपी हेमराज मीना ने वितरित की राहत सामग्री
डीएम ने जरूरत मंदो को दी राहत सामग्री।
कोरोना वायरस के कारण लाकडाउन के समय गरीब लोगों को खाद्य सामाग्री का किट किया गया वितरित।
नगर पालिका के कटेश्वर पार्क तथा रेलवे स्टेशन पर किया गया राहत सामग्री वितरित ।
।
कोरोना वायरस के कारण लाकडाउन के दौरान गरीब लोगों के सामने भुखमरी का संकट खड़ा हो गया है: डीएम आशुतोष निरंजन
डीएम ने जनपद के लोगों से मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष में अधिकाधिक दान देने के लिए की अपील ।
इसमें प्राप्त धनराशि का उपयोग मुख्यमंत्री द्वारा पीड़ित व्यक्तियों की सहायता एंव राहन प्रदान करने में धर्मार्थ कार्य के लिए होता है: डीएम आशुतोष निरंजन
मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष के संबंध में मुख्यमंत्री कार्याालय की अधिकारिक वेवसाइट upcmo.up.nic.in पर आवश्यक सूचनाए उपलब्ध है: डीएम
शासन के निर्देश पर इसके प्रचार-प्रसार का निर्णय लिया गया है ताकि इसमें अधिक से अधिक अंशदान प्राप्त हो सके: डीएम आशुतोष
मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष का एकाउण्ट सेण्टल बैंक आफ इण्डिया कैण्ट रोड़ लखनऊ में है: डीएम
इसका एकाउण्ट नम्वर 1378820696 तथा IFSC- SBINO281571 है: डीएम आशुतोष
इसमें दी गयी धनराशि आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80जी के तहत पूर्णतया कर मुक्त है: डीएम
राष्ट्रीय फ़्रीडम न्यूज़