केरल कैडर के IAS अनुपम मिश्र को सस्पेंड किया गया, केरल: कोल्लम के उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा जो #COVID19 के निरीक्षण के बाद लापता हो गए थे, उनको निलंबित कर, दिया गया है। कोल्लम के जिला कलेक्टर बी. अब्दुल नज़र ने उपजिलाधिकारी के खिलाफ एक रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी। डीएम बी.अब्दुल नासर ने केस कराया , प्रोटोकॉल तोड़ने का केस दर्ज कराया है, राज्य सरकार के सामने रिपोर्ट पेश करूंगा-अब्दुल नासर, अनुपम मिश्रा से स्पष्टीकरण मांगा गया है-अब्दुल, केरल में अनुपम मिश्रा को क्वारेंटाइन किया था, केरल से भागकर अनुपम मिश्रा कानपुर घर आए थे, केरल कैडर वाले अनुपम मिश्रा सस्पेंड हुए.
IAS अनुपम मिश्रा को घर में किया गया क्वारेंटाइन, परिवार के 6 सदस्य भी क्वारेंटाइन किए गए, मलेशिया,सिंगापुर से हनीमून मनाकर लौटे हैं मिश्रा, जिला प्रशासन ने 13 अप्रैल तक किया क्वारेंटाइन
आईएएस पत्नी कविता मिश्रा भी क्वारेंटाइन, 20 मार्च से सुल्तानपुर में हैं आईएएस दंपत्ति, निरालानगर मोहल्ले के रहने वाले हैं अनुपम मिश्रा...