*ब्रेकिंग लखनऊ*
*हल्की बारिश भी नही झेल पा रहा नगर निगम*
जहा एक ओर माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी कोरोना वायरस के चल्ते स्कूल की छुट्टियां करा रहे है
भारत ही नही विश्व के अनेको देश कोरोना वायरस की चपेट मे है
*वही पारा क्षेत्र के बुद्धेश्वर चौराहे से प्राचीन बुद्धेश्वर महादेव मंदिर जाने वाला रास्ता भरा पानी से*
*यू तो आज बारिश के चलते यहा पानी भरा है लेकिन साल के बारह महीने यहा पास ही बने सुलभ सौचालय का गंदा पानी नालियों मे भरा रहता है*
*मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं और छोटे छोटे बच्चो को इसी गंदे पानी मे चलकर जाना पड़ता है*
क्षेत्रीय निवासियों द्वारा कई बार नगर निगम को इसकी सिकायत की गयी फिर भी कार्यवाही सिफर
*जलभराओ व गंदगी के अंबार के चलते कोरोना ही नही कई गंभीर बिमारियां होने का खतरा इस क्षेत्रवासियों को सदैव ही रहता है*
*अब देखना ये है कि आखिर कब टूटेगी नगर निगम की नींद*
किसी गंभीर बिमारी के फैलने के बाद या फिर पहले