देश दुनिया
- दिल्ली- देश में कोरोना से पहले मौत की पुष्टि, कर्नाटक के कलबुर्गी में बुजुर्ग की मौत, 76 साल का वृद्ध कोरोना से पीड़िता था, साऊदी अरब से आया था मृतक बुजुर्ग।
- लखनऊ- राजधानी में अनोखी शादी का आयोजन, लड़की बरात लेकर पहुंची विवाह स्थल, लड़की बग्घी पर सवार होकर पहुंची शादी में, रामधीन कॉलेज में शादी समारोह का आयोजन, प्रदेश की नामचीन हस्तियों ने की शिरकत, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा हुए शामिल, कानून मंत्री बृजेश पाठक भी हुए शामिल।
- लखनऊ- सपा नेता IP सिंह ने लगाया विवादित पोस्टर, पोस्टर लगा बीजेपी नेता पर साधा निशाना, स्वामी चिन्मयानंद-कुलिप सिंह सेंगर की फोटों लगाई, राजधानी की सड़कों पर सपा-भाजपा का पोस्टर वार, सपा नेता IP सिंह ने पोस्टर लगाने की जिम्मेदारी ली।
- लखनऊ- दबंगों ने युवक की जमकर पिटाई की, गंभीर हालत में युवक अस्पताल में भर्ती, आरोपियों के खिलाफ थाने में दी तहरीर, लखनऊ के तालकटोरा क्षेत्र का मामला।
- लखनऊ- राजाधानी का मौसम हुआ सुहावनाम, तेज आंधी-पानी के साथ ओलावर्ष्टि, बारिश होने से बढ़ी अचानक ठंड, बारिश और ओले गिरने से फसल को नुकसान।
- ➡लखनऊ- अग्निशमन विभाग के 11 अधिकारियों के ट्रांसफर, लखनऊ के सब स्टेशन पर तैनात अफसरों का तबादला।
- लखनऊ- अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, हादसे में बाइक सवार की मौत,1घायल, गाजीपुर थाना क्षेत्र का मामला।
- ➡गाजियाबाद- विदेश से आये 216 लोगों की सूची सौंपी, शासन ने जिले के स्वास्थ्य विभाग को सौंपी, सूची में किसी का नंबर न होने से परेशानी, सबके घर विभाग जाकर करेगा स्क्रीनिंग, सभी की ट्रेवल हिस्ट्री भी जानेगा विभाग, शुरुआती 15 लोगों को चिन्हित किया गया, चीन या कोरोना संभावित देशों से लौटे लोग।
- बागपत- यमुना नदी में नाव पलटने का मामला, 10 लोगों को रेस्क्यू कर निकाला गया, एक बच्ची की मौत,डीएम ने की पुष्टि, महिला समेत 2 लोगों की तलाश जारी, नाव सवार 13 लोग डूबे थे, बागपत के पुराना कस्बे में हुआ हादसा।
- ललितपुर- पुलिस ने दिव्यांग को बुरी तरह से पीटा, बोतल सही से नहीं रखने पर पिटाई, महिला सिपाही की बोतल नहीं रखने पर पिटाई, पीड़ित परिवार ने एसपी से न्याय की गुहार की, नाराहट थाना पुलिस का मामला।
- बुलंदशहर- कोरोना संदिग्ध की रिपोर्ट आई नेगेटिव, 6 मार्च को अस्पताल में हुआ था भर्ती, जहांगीराबाद के गांव का निवासी था पीड़ित, 28 दिन तक रखा जाएगा निगरानी में, परिवार के 5 सदस्यों निगरानी में रखे गए।
- झांसी- बदमाशों ने दो बच्चों पर किया जनलेवा हमला, रिश्तेदार बन घर आए बच्चो पर बदमाशों ने किया हमला, धारदार हथियार से बच्चों पर किया हमला, जिले में सीपरी बाजार क्षेत्र का मामला।
- मेरठ- केरल से आई महिला में कोरोना के लक्षण, महिला के नमूने लेकर जांच को भेजे गए, केरल में कोरोना पीड़ित के संपर्क में रही महिला, मेरठ की महिला को आइसोलेशन में रखा।
- हाथरस- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में एक बदमाश के गोली लगी, एक बदमाश मौके से हुआ फरार, सादाबाद थाना क्षेत्र का मामला।
- ➡ललितपुर- टीनशेट में लटका मिला युवक का शव, शव मिलने से इलाके में हड़कंप, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, सदर कोतवाली रावरपुरा की घटना।
- सुल्तानपुर- आधी रात को भारी ओलो का कहर, बारिश और ओलो से फसलों को नुकसान, जिले में कई जगह हुई भारी ओलावृष्टि।