सभापति महोदय ने कसा शिकंजा

 


                 हरदोई ब्रेकिंग

 

कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत उत्तर प्रदेश विधान परिषद की संसदीय एवं सामाजिक सद्भाव समिति की अध्यक्षता करते हुए समिति के सभापति डा0 राजपाल कश्यप ने जनपद हरदोई एवं उन्नाव के पूर्ति विभाग, प्रधानमंत्री आवास, भूमि एवं तालाबों पर अवैध कब्जे, मृतक आश्रितों को नौकरी, पेंशन तथा स्वास्थ्य एवं शिक्षा से संबंधित शिकायतों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि गांव के सबसे नीचे पायदान पर खड़े व्यक्ति के परिवार तक स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सरकार की समस्त योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के ईमानदारी से कत्वर्य समझ कर पहुंचायें। एससी-एसटी, बलात्कार, अपरण, हत्या, लूट एवं महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित शिकायतों पर उन्होने पुलिस अधीक्षक हरदोई एवं उन्नाव को निर्देश दिये कि और ऐसे प्रकरणों को प्राथमिकता दें और अपराधियों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कड़ी से कड़ी सजा दिलाते हुए गरीबों को न्याय दिलायें। 

      बाल मजदूरी रोकने के सम्बन्ध में सभापति ने सहायक श्रमायुक्त उन्नाव एवं हरदोई को निर्देश दिये कि ईंट भट्ठे, होटल एवं अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर नियमित छापेमारी करें और बाल मजदूर मिलने पर प्रतिष्ठानों के प्रबन्धकों पर एफआईआर दर्ज कराते हुए कड़ी कार्यवाही करें तथा पकड़े गये बाल मजदूरों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से पढ़ने के स्कूल में दाखिला दिलायें और समय-समय पर उक्त बाल मजदूरी की स्थिति की जानकारी भी लेते रहें। शहर में लगने वाले जाम के सम्बन्ध में श्री कश्यप ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से कहा कि लम्बी जाम लगने से आने-जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इसलिए शहर के मुख्य-मुख्य स्थानों पर अधिक संख्या में यातायात पुलिस बल तैनात करें।

प्रधानमंत्री आवास से सम्बन्धित शिकायतों पर सभापति ने पीडी को निर्देश दिये कि पात्र व्यक्तियों की पूरी जांच कराये और संवेदना के साथ कार्य करते हुए पात्रों को आवास का लाभ दें। उन्होने एआरटीओ को निर्देश दिये कि स्कूली बसों का परीक्षण कर लें और किसी भी दशा में पुरानी एवं गैस किट लगी बसें नही चलनी चाहिए तथा यातायात नियम तोड़ने व क्षमता से अधिक भार लेकर चलने वाले वाहन चालकों एवं स्वामियों पर जुर्माने के साथ कार्यवाही भी करें। बैठक में सभापति ने जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा जनपद हरदोई में कराये गये विकास एवं सौंर्दयीकरण कार्यो की प्रशंसा की। बैठक में एमएलसी/सदस्य दिलीप यादव, प्रदीप जाटव, शशांक यादव, अनुसचिव तेज प्रताप सिंह तथा समीक्षा अधिकारी सुनील यादव ने भी उन्नाव एवं हरदोई जनपद के अधिकारियों से जनपद में कराये जा रहे विकास आदि कार्यो की जानकारी ली। 

        बैठक में जिलाधिकारी पुलकित खरे ने सभापति एवं अन्य सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी उन्नाव राकेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक कुं0 ज्ञांनजेय सिंह, नगर मजिस्टेªट जंग बहादुर सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए महेन्द्र श्रीवास, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम प्रकाश, डीडी कृषि डा0 आशुतोष कुमार मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव, जिला विद्यालय निरीक्षक वी0के0 दूबे, अधिशासी अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी, जल निगम, विद्युत, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कलयाण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित अन्य हरदोई एवं उन्नाव के जिलास्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।