लखनऊ।
सरकारी आदेशों को ताक पर रखकर स्कूल प्रशासन कर रहा मनमानी।
साकिब मॉडल स्कूल में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आज शाम हो रहा है आयोजन।
जहां तमाम आला अधिकारी और मुख्यमंत्री कोरोना वायरस जैसी संक्रात्मक बीमारी से निपटने के लिए लगातार कर रहें प्रयास तो वहीं दूसरी तरफ स्कूल प्रशासन बच्चों और उनके पैरंट्स की जिंदगी से खिलवाड़ करने पर हैं उतारू।
भीड़भाड़ वाली जगह से जहां एक तरफ लोगों को दिया जा रहा बचने का संदेश तो वहीं सैकड़ों की संख्या में स्कूल में आज शाम मनाया जाएगा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम, वह भी खुले स्थान पर स्कूल के सामने पार्क में।
कोरोना वायरस जैसी बीमारी से बचने के लिये स्कूल में चल रही है छुट्टी।
आज शाम 6:30 पर स्कूल प्रशासन मना रहा है वार्षिकोत्सव।
थाना तालकटोरा के राजाजीपुरम क्षेत्र के सेक्टर 11में है कार्यक्रम का आयोजन।