सिटी हार्ट पब्लिक स्कूल बाराबंकी, कोरोना वायरस के चलते लिया अहम फैसला

इस समय विश्व में सबसे चर्चित मुद्दा है कोरोना वायरस
इसे देखते हुए हमारी उत्तर प्रदेश सरकार ने जो  शैक्षणिक संस्थानों को 22 मार्च 2020 तक बंद करने का निर्णय लिया है वह एक सराहनीय कदम है जिसका स्वागत होना चाहिये।
इसलिए सरकार या डॉक्टर द्वारा सुझाये गए तरीको पर पूरी तरह से अमल अवश्य करे।
         बचाव,इलाज से बेहतर है।
"Prevention is better than cure"
   जब स्वस्थ रहेंगे बच्चे तभी तो पढ़ेंगे बच्चे"
प्रदेश सरकार के आदेश और बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आपका सिटी हार्ट पब्लिक भी 22 मार्च 2020 तक बंद किया जाएगा।
नोट- स्कूल शिर्फ़ बच्चों के लिए ही बंद रहेगा, स्कूल कार्यालय पूर्व निर्धारित समयानुसार खुलेगा।


       अजय सिंह
      प्रधानाध्यापक
  सिटी हार्ट पब्लिक स्कूल  बाराबंकी