बलरामपुर अस्पताल के निदेशक को हटाने की मांग- नर्सिंग संघ

लखनऊ ।


बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ राजीव लोचन की बदमिजाजी ।


कोरोना वार्ड में ड्यूटी करने वाली नर्स से की बत्तमीजी ।


इस्तेमाल हुए गलाप्स को महिला नर्स की जेब में ज़बरदस्ती डाला । 


विरोध करने पर  गलाप्स मुहं पर मारने का आरोप ।


महिला नर्स ने निदेशक पर ज़बरदस्ती छूने का लगाया आरोप ।


वीडियो में निदेशक बलरामपुर डॉ राजीव लोचन ने मानी गलती । 


नर्सिंग संघ ने कोरोना वार्ड में ड्यूटी ना करने की दी धमकी । 


महिला नर्स से बत्तमीजी बर्दाश्त नहीं - संघ ।


विपरीत परिस्थितियों में कोरोना वार्ड में ड्यूटी करने वाली नर्सों से बदतमीजी की उम्मीद नहीं थी - नर्सिंग संघ ।