ब्रेकिंग
लखनऊ।
सीएम की बैठक शुरू
क्रोना वायरस को लेकर सीएम योगी कर रहे बैठक ।
Cm आवास पर हो रही है बैठक।
बैठक में 11 समितियों के अध्यक्ष और 12 नोडल अधिकारी भी शामिल ।
यूपी में तबलीगी जमात के लोगों पर हुई कार्रवाई वह चिन्हित किए गए 12 सौ से अधिक लोगों के बारे में अपडेट लें रहे सीएम योगी ।
यूपी के जिन जिन जिलों में क्रोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ी है वहां का अपडेट लें रहे सीएम योगी ।
लॉक डाउन का सख्ती से पालन हो रहा है कहां-कहां कितने लोगों पर कार्रवाई हुई इसकी समीक्षा कर रहे सीएम योगी ।
यूपी में कालाबाजारी करने वालों पर हो रही कार्रवाई के बारे में भी जानकारी लें रहे सीएम।
स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों पर भी सीएम की समीक्षा।
तबलीगी समाज के लोगों पर हो रही रासुका की कार्रवाई का भी अपडेट लें रहे है सीएम योगी।
बैठक में मुख्य सचिव के साथ अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, डीजीपी, प्रमुख सचिव चिकित्सा व स्वास्थ्य के साथ प्रमुख सचिव नगर विकास, प्रमुख सचिव लोक निर्माण समेत दो दर्जन बड़े अधिकारी बैठक में शामिल।
बैठक में cm का निर्देश।
सीएम योगी का महाअभियान, 23 करोड़ जनता के लिए बनाए जाएंगे,*66 करोड़ खादी के ट्रिपल लेयर स्पेशल मास्क*
यूपी सरकार बनवाएगी स्पे़शल मास्क, ग़रीबों को फ़्री मिलेगा, बाक़ी लोगों को बेहद सस्ता, कपड़े का रीयूज वाला वाशेबुल होगा मास्क
प्रदेश के हर नागरिक को मिलेंगे दो दो मास्क
यदि लाकडाउन समाप्त होता है तो एपेडमिक एक्ट के तहत सबको पहनना ही होगा मास्क
CM योगी का निर्देश - बिना मास्क के घर के बाहर निकलने की बिल्कुल अनुमति नहीं होगी
सीएम योगी ने कोरोनावायरस के खिलाफ अभियान में बसपा विधायकों के सहयोग के निर्देश के लिए बसपा की मुखिया मायावती का को दिया धन्यवाद ।
सीएम ने कहा सभी महानुभाव राजनैतिक द्वेष से ऊपर उठकर इस महामारी में खड़े हो ।
एक साथ सभी संगठनों से भी सीएम का आह्वान